बरेली: एसटीआई क्लिनिक में एक महीने से नहीं काउंसलर, मरीज परेशान
बरेली, अमृत विचार। काउंसलर का स्थानांतरण होने के कारण एक महीने से जिला अस्पताल और तीन सौ बेड में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यानी एसटीआई क्लिनिक की सेवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत महिला मरीजों को हो रही है। क्लिनिक की काउंसलर तीन दिन जिला अस्पताल तो तीन दिन तीन सौ बेड अस्पताल में सेवाएं दे रही थीं।
करीब एक महीने पहले उनका तबादला मुरादाबाद हो गया, मगर क्लिनिक में कोई अन्य काउंसलर तैनात नहीं किया गया। इससे मासिक धर्म, यौन संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों को परामर्श नहीं मिल पा रहा है। रोज 30 से 40 मरीज एसटीआई क्लिनिक पर आते हैं, मगर मायूस होकर लौट जाते हैं।
एसटीआई यूनिट में तैनात काउंसलर ने जाने से पहले एडीएसआईसी को पत्र भेजकर कार्यमुक्त होने की जानकारी दी थी। सुविधा प्रभावित न हो इसके लिए एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र भेजकर वहां तैनात एसटीआई काउंसलर को तीन दिन जिला अस्पताल में सेवाएं देने को कहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चल रहा था मॉक ड्रिल और हो गया असली हादसा, हालत गंभीर
