हरदोई में छेड़छाड़ की शिकार किशोरी के घर पहुंचे एसपी, कहा - कानून पर रखें भरोसा
पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार। छेड़छाड़ किए जाने से आहत हो कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली किशोरी के घर पहुंचे एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने उसके घर वालों से कहा कि पुलिस पर भरोसा रखें,हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। उधर पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं हालात पर नज़र रखने के लिए पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।
बताते चलें कि विसर्जन शोभा यात्रा में छेड़छाड़ किए जाने आहत हो कर फांसी लगा कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली किशोरी वंशिका के घर पहुंचे एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने उसके घर वालों से बातचीत की, उन्होंने उसका हाल-चाल लिया और कहा कि कानून और सरकार पर भरोसा रखें, आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी,हर हाल में न्याय होगा। एसपी श्री गोस्वामी ने ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ऐसी हरकतें करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए, सरकार की उसी मंशा के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पकड़े गए आरोपी अफज़ल को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले को ले कर पैदा हुए हालात पर नज़र रखने के लिए पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन बदस्तूर जारी है। एसएचओ सुनील दत्त कौल और कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी लॉ एंड आर्डर बरकरार रहे,इसके लिए जुटे हैं।
'वेरी-वेरी गुड' पिहानी पुलिस
किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में दबोचने वाली पिहानी पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई से एक नसीहत मिलेगी। अपराधियों में खौफ पैदा होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुज शुक्ला ने कहा पुलिस की कार्यवाही सराहनीय है। इस तरह की पुलिसिंग से पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल और मज़बूत होगा।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हाईकोर्ट में लगातार पांच दिन का अवकाश घोषित
