प्रयागराज : हाईकोर्ट में लगातार पांच दिन का अवकाश घोषित
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बारावफात के उपलक्ष्य में 28 और 29 सितंबर 2023 को कोर्ट में आधिकारिक रूप से अवकाश घोषित किया है। यह व्यवस्था इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ पीठ में की गई है। इस प्रकार हाईकोर्ट में लगातार पांच दिन का अवकाश रहेगा, क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी कोर्ट बंद रहेगी। यह जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है। मालूम हो कि 28 और 29 सितंबर को होने वाले मुकदमों की सुनवाई अब आगामी 3 अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़ें -एंटी भू-माफिया अभियान : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुक्त कराई 9.71 करोड़ से अधिक की भूमि
