एंटी भू-माफिया अभियान : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुक्त कराई 9.71 करोड़ से अधिक की भूमि
लखनऊ, अमृत विचार। जिले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एंटी भू-माफिया अभियान तेज हो गया है। पुलिस-प्रशासन ने सभी तहसील क्षेत्रों में किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। अभियान के तहत 9.71 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
बुधवार को भी जिले में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। मोहनलालगंज तहसील के ग्राम अहमदपुर आजमअली में .126 हेक्टेयर, मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा व देवरी भारत में 1.512 हेक्टेयर, बीकेटी के ग्राम परसाहिया में .537 हेक्टेयर, सदर के बड़ागांव में 1.0120 हेक्टेयर, सरोजनी नगर के ग्राम हरौनी में 1.234 हेक्टेयर भूमि पर किया अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि अभियान में एसडीएम मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बीकेटी, सरोजनी नगर, सदर व राजस्व विभाग टीम के साथ पुलिस बल ने कार्रवाई की है।
इस दौरान कुल 4.421 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत 9 करोड़ 71 लाख 20 हजार रुपये कब्जामुक्त कराई गई। बड़ी कार्रवाई सरोजनी नगर के ग्राम हरौनी में की गई। जहां 1.234 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त कराई, जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें -चित्रकूट : प्राथमिक विद्यालय के छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
