बाजपुर: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक दर्जन हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम कनौरा में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे आदि चल निकले और पथराव भी हुआ जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया है।

ग्राम कनौरा में एक प्रापर्टी डीलर के यहां कार्यरत युवक द्वारा गत दिवस एक महिला के साथ कपड़े वापस करने के लिए बाइक पर युवती को भी बैठा ले जाने के लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी- डंडे इत्यादि चल निकले। आरोप है कि एक दौरान पथराव भी किया गया है। काफी समय तक गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

इसी बीच पुलिस काे भी सूचना दी गई तथा गांव के लोगो द्वारा बीच बचाव भी कराया गया लेकिन जब तक सात लोग घायल हो चुके थे जिन्हें आनन फानन में सीएचसी लाया गया लेकिन दोनो पक्षों के लोग एक साथ होने के चलते अस्पताल में भी तनाव देखा गया लेकिन मौके पर बन्नाखेडा चौकी प्रभारी भगवान गिरि गोस्वामी की अगुवाई में पुलिस के मौजूद रहने के चलते विवाद नही हो पाया।

मारपीट के दौरान एक पक्ष के यूनुस, फिरोज, फरीदा व दूसरे पक्ष के गुलाम मोहम्मद, फरजाना, शफी, जुनैद, शाेएब, नीमा, मो.फारूख, सलीम व डा.शमशाद समेत 12 महिला-पुरुष घायल हो गए जिन्हें पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 

बताया जाता है कि बुधवार को नीमा नामक युवक बाइक पर एक महिला को लेकर बाजार जा रहा था कि इसी दौरान गांव की ही एक लड़की बाजार से खरीदे गए कपड़े वापस करने की बात कहते हुए उसके साथ बाइक पर बाजार आ गई जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और उसके परिजनों से मामले की शिकायत कर दी। इसी बीत को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के चलते गांव में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

संबंधित समाचार