रामपुर : पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी, 12 घंटे बाद पकड़ा, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। मिलक पुलिस की अभिरक्षा से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को आगापुर से 12 घंटे के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने उसके बाद राहत की सांस ली।

बताते चलें कि मिलक क्षेत्र के रठौंडा चौराहे पर शराब की दुकान के पास खाता चिंतामन गांव निवासी लालता प्रसाद की अंडे की दुकान है। शराब पीने के बाद नशे में धुत्त कुछ लोगों ने गुरुवार रात को अंडा बेचने वाले दुकानदार लालता प्रासाद व उसके साथी मुकेश के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद मौके पर हंगामा हुआ था।

मारपीट कर रहे आरोपी अवधेश, राकेश व मुकेश को पुलिस ने रठौंडा पुलिस चौकी में बैठा लिया था। जानकारी मिलने के बाद तीन आरोपियों के परिजनों ने चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया था। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।

गुरुवार रात को पुलिस मेडिकल कराने के लिए तीनों आरोपियों को जिला अस्पताल ले गई थी। अस्पताल पहुंचते ही मुकेश ने जिप्सी से उतरते ही दौड़ लगा दी। मौजूद पुलिस कर्मियों ने मुकेश का बहुत दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पुलिस कर्मियों की नजरों गायब हो गया। आखिरकार मिलक पुलिस ने 12 घंटे के बाद आरोपी को आगापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें:- हृदय दिवस पर विशेष : सीने में होने वाले दर्द को न समझें मामूली...हार्ट अटैक का खतरा

संबंधित समाचार