रामपुर: भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के 'उज्जवल' और 'पप्पू' ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पटना में होने वाली प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

रामपुर, अमृत विचार। भारोत्तोलन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने रामपुर का नाम रोशन किया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र उज्जवल चौहान और पप्पू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया के सपने को रामपुर के खिलाड़ी पूरी शिद्दत से पूरा करने में जुटे हुए हैं। हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस और भारोत्तोलन में रामपुर के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। हॉकी में लखनऊ में अंतर्राज्यीय स्तर की प्रतियोगिता में रामपुर जनपद की टीम ने लखनऊ को एक-शून्य से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

तमाम खेलों में रामपुर की नर्सरी तैयार हो रही है। 70 और 80 के दशक में रामपुर खेलों का केंद्र रहा है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में रामपुर के तीन खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन, भारोत्तोलन में भी रामपुर का नाम रोशन हुआ है। कोसी मंदिर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन में चमके हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में हुई वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उज्जवल चौहान और पप्पू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह दोनों छात्र भारत सरकार द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता दिसंबर माह के तृतीय सप्ताह में पटना (बिहार) में होगी। विजयी छात्रों को विद्यालय प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी, 12 घंटे बाद पकड़ा, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

संबंधित समाचार