संभल: नायब तहसीलदार पर हमले का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, चार दिन पहले किया था हमला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों को जुबान बंद करने को धमका रहे थे खनन माफिया, खनन कारोबारी की गोली लगने से एक सिपाही हुआ घायल, दो आरोपी फरार

संभल, अमृत विचार। नायब तहसीलदार व राजस्व टीम पर हमला करने का दुस्साहस करने वाले खनन माफिया से गुरुवार को आधी रात के बाद पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस की घेराबंदी पर खनन माफिया पुलिस पर फायरिंग करने लगे। गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से नायब तहसीलदार पर हमले में शामिल पांच हजार का इनामी घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 26 सितम्बर को अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्राली के चालक से विवाद के बाद खनन माफिया ने नायब तहसीलदार अनुज कुमार व उनकी टीम पर हमला कर दिया था। नायब तहसीलदार किसी तरह जान बचाकर भाग निकले थे जबकि हमलावरों ने उनके चालक दीपक को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन फरार थे।

 गुरुवार की रात करीब 12 बजे हयातनगर पुलिस को सूचना मिली कि नायब तहसीलदार पर हमले का आरोपी पांच हजार का इनामी नूर व उसके दो साथी मुजफ्फरपुर से शेरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर देखे गए हैं। थाना प्रभारी करम सिंह पाल के नेतृत्व में थाना पुलिस व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर ली। यह देख बाइक सवार हमलावरों ने खेत में छिपकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। हमलावरों की गोली से सिपाही आयुष चोटिल हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से नूर निवासी रसूलपुर घायल हो गया। उसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल नूर व सिपाही आयुष को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

एसपी ने कराई कांबिंग, पहुंची कई थानों की पुलिस
संभल : हयातनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जितेंद्र सरगम के साथ ही कोतवाली संभल व नखासा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत भी पहुंच गये। बताया गया कि गोली से घायल एक आरोपी पकड़ लिया है जबकि दो फरार हो गये हैं। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने फरार आरोपियों की तलाश में खेतों में कांबिंग की। मगर अंधेरे का लाभ उठाकर दो आरोपी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने मौके से हमलावरों की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं।

ग्रामीणों को धमकाकर दी थी जुबान बंद रखने की चेतावनी
संभल : खनन कारोबारियों के दुस्साहस का आलम यह है कि नायब तहसीलदार द्वारा मुकदमा दर्ज कराने और पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी वह गांव के आसपास ही रह रहे थे। फरार तीन नामजद आरोपियों ने गुरुवार को गांव के लोगों को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ पुलिस को कुछ भी बताया तो जान से मार देंगे।

फरार नूर, शाहरुख व अनस द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी। रात को पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस के सामने आते ही आरोपी गोली चलाने से नहीं चूके। थाना प्रभारी करम सिंह पाल ने बताया कि गुरुवार को नूर, शाहरुख व अनस द्वारा ग्रामीणों को धमकाने की बात पता चली तो फिर उनकी घेराबंदी की गई।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के 'उज्जवल' और 'पप्पू' ने मारी बाजी

संबंधित समाचार