VIDEO: खाकी का इकबाल खत्म, बाइक से उतरा युवक, बच्चे को लात-घूंसे से पीटा, सामने खड़ी थी पुलिस की जीप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस जीप के सामने युवक ने बच्चे को पीटा।

कानपुर में खाकी का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। पुलिस की जीप के सामने युवक ने बच्चे की लात-घूंसे से जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर पुलिस की जीप के सामने युवक की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो जाजमऊ थानाक्षेत्र का बाताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 41 सेकेंड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक बाइक से आता है।

इसके बाद पुलिस की जीप के पास खडे़ युवक को लात घूसों से पीट रहा है। मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसौदिया ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह वीडियो जाजमऊ थानाक्षेत्र का नहीं है। फिलहाल किसी ने तहरीर भी नहीं दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार