रुद्रपुर: रेलवे पटरी पर क्षत विक्षत पड़ा मिला इंटरमीडिएट छात्र का शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात कुत्ता घूमाने गए एक छात्र का क्षत विक्षत शव रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ मिला। काफी देर तक युवक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। खोजबीन की तो छात्र का कटा फटा शव पटरी पर पड़ा हुआ मिला और कुत्ता अपने मालिक के नजदीक बैठा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अंबिका विहार कॉलोनी भूरारानी निवासी महेंद्र सिंह भंडारी सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। यहां वे अपने 17 वर्षीय बेटे प्रियांशु भंडारी और एक बेटी सहित परिवार के साथ रहते हैं। प्रियांशु इंटरमीडिएट का छात्र है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाकर प्रियांशु रात 9 बजे कुत्ते को घूमाने के लिए घर से बाहर निकला था और काफी देर रात तक घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी देर तक कोई कोई सुराग नहीं लगा।

परिजन रात 12 बजे कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर सौंपी और फिर पुलिस को साथ लेकर खोजबीन शुरू कर दी। रात एक बजे जब खोजबीन शुरू हुई तो पुलिस टीम को छतरपुर रेलवे पटरी पर छात्र प्रियांशु का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और इकलौते बेटे का शव देखकर पिता गश खाकर नीचे गिर गया, जबकि कुत्ता शव के पास ही बैठा हुआ था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

एक किलोमीटर दूर क्यों पहुंचा प्रियांशु

रुद्रपुर। शुक्रवार की देर रात इंटरमीडिएट के छात्र प्रियांशु का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद हर किसी के जहन में यही सवाल उठ रहे थे कि घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर प्रियांशु कुत्ता घुमाने क्यों पहुंचा और क्यों नहीं उसे ट्रेन आने की आवाज सुनाई दी। परिजनों का कहना था कि अक्सर प्रियांशु घर के नजदीक ही कुत्ते को घूमाने जाता था और थोड़ी ही देर के अंदर वापस भी आ जाता था। मगर शुक्रवार की देर रात अंधेरा होने के बाद भी प्रियांशु घर से इतनी दूर क्यों गया।

 

कुत्ते की व्याकुलता देख आंखें हुई नम

रुद्रपुर। शुक्रवार की रात अपने मालिक प्रियांशु के साथ घूमते वक्त पालतू कुत्ते को यह एहसास नहीं था कि चंद मिनटों के बाद उसका मालिक उसके बीच नहीं रहेगा। रात एक बजे जब पुलिस ने शव को रेलवे पटरी से बरामद किया तो उस वक्त प्रियांशु का कुत्ता अपने मालिक के शव के पास बैठा हुआ था और लगातार भौंक रहा था। मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई।

प्रियांशु मौत प्रकरण को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रारंभिक पड़ताल में मामला ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है। बावजूद पुलिस प्रियांशु मौत प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूचना तंत्र के जरिए जानने की कोशिश करेगी कि प्रियांशु आखिरकार देर रात को इतनी दूर निकला क्यों। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

-विक्रम राठौर, कोतवाल, रुद्रपुर

संबंधित समाचार