संभल: रोडवेज बस की खिड़की से गिरे युवक की पहिये की चपेट में आकर मौत

दिल्ली से बदायूं के गांव दहगवां जा रहा था युवक, जुनावई क्षेत्र में हुआ हादसा

संभल: रोडवेज बस की खिड़की से गिरे युवक की पहिये की चपेट में आकर मौत

संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस की खिड़की से गिरे युवक की पहिये की चपेट में आने से मौत हो गई।

जनपद बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां निवासी गिरीश (35) दिल्ली से रोडवेज की बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। वह खिड़की के पास बैठा था। प्राथमिक विद्यालय जुनावई के सामने गिरीश ने थूकने के लिए खिड़की खोली। इस बीच गिरीश बस से नीचे गिर गया और पहिये की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया।

यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौका पाकर चालक बस को लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गिरीश को जुनावई केक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर ने देखते ही गिरीश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।

गिरीश की मौत की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरीश ने थूकने के लिए बस की खिड़की खोली थी। इस दौरान वह नीचे गिर गया और मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- संभल की शिक्षिका को भी नहीं भेजना चाहिए था जेल: बर्क

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement