संभल की शिक्षिका को भी नहीं भेजना चाहिए था जेल: बर्क
संभल, अमृत विचार। जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में सेंट एंथोनी स्कूल की शिक्षिका द्वारा दूसरे धर्म के सहपाठी छात्र से कक्षा पांच के छात्र की पिटाई के मामले में शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेजने को सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने गलत बताया है।
डा. बर्क ने कहा कि बच्चों के मामलों में हिंदू-मुस्लिम का कोई सवाल नहीं होना चाहिए। शिक्षक तो तालीम देते हैं। हर बिरादरी, हर कौम के बच्चे होते हैं और शिक्षक उनके पिता की तरह होते हैं। बच्चों के साथ किसी ऐसे जज्बे का इजहार नहीं होना चाहिए कि यह हिंदू है या मुसलमान है। सांसद ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर के मामले में महिला शिक्षक को जेल नहीं भेजा गया तो इसे क्यों भेज दिया गया। इसे भी छोड़ देना चाहिए था।
यह भी पढ़ें- संभल: नायब तहसीलदार पर हमले का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, चार दिन पहले किया था हमला
