बरेली: स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका, अब तक 1.71 पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विश्वविद्यालय ने तृतीय चरण के तहत 600 रुपये शुल्क के साथ पंजीकरण की तिथि 5 अक्टूबर की

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम मौका दिया है। अब तृतीय चरण के तहत शनिवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। छात्र 5 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे लेकिन उन्हें 600 रुपये शुल्क देना होगा। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने इस संबंध में महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब तक स्नातक में करीब एक लाख 71 हजार प्रवेश पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें 1 लाख 41 हजार से अधिक प्रवेश हो गए हैं। तृतीय चरण में पहले दिन 350 से अधिक पंजीकरण हो गए।

कई महाविद्यालयों में स्नातक की अभी सीटें रिक्त रह गई हैं। कई महाविद्यालयों के छात्रों की सीटें लॉक नहीं हो सकी हैं। यही वजह है कि महाविद्यालय भी विश्वविद्यालय से तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब तिथि बढ़ा दी गई है। तृतीय चरण के अंतर्गत 600 रुपये शुल्क के साथ 30 सितंबर से पंजीकरण शुरू हे गए। इसके तहत 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। महाविद्यालयों को सभी चरणों की ऑनलाइन मेरिट तैयार कर 8 अक्टूबर तक प्रवेश लेना होगा। महाविद्यालयों को प्रवेश या अन्य कमियों को भी 8 अक्टूबर तक संशोधित कराना होगा।

राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय में अब 20 तक प्रवेश पंजीकरण
राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि अब बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि यूजीसी ने प्रवेश तिथि बढ़ा दी है। अब तक क्षेत्रीय केंद्र के तहत स्नातक और परास्नातक में 600 प्रवेश हो गए हैं। कई छात्र प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक दिन में काटे 296 कनेक्शन, 2.25 करोड़ रुपये की हुई वसूली 

संबंधित समाचार