गोंडा: इटियाथोक थाने के एसएचओ ,सब इंस्पेक्टर व महिला आरक्षी निलंबित
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर एसपी ने की कार्रवाई
गोंडा, अमृत विचार। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और अफसरों के निर्देशों की अनदेखी करने पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, उप निरीक्षक बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत को रविवार की देर रात में निलंबित कर दिया है।
एसपी अंकित मित्तल के मुताबिक 12 अगस्त और 30 सितंबर को उन्होने थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में थाने के अभिलेख अधूरे पाए गए थे। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में भी लापरवाही मिली थी। शिकायत रजिस्टर में फीडबैक कॉलम नहीं बनाया गया था। जबकि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है।
इस संबंध में उन्हे कई बार निर्देशित किया गया लेकिन एसएचओ लगातार पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते रहे। यही स्थिति सब इंस्पेक्टर बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत की भी रही। इन दोनों की शिकायतें भी एसपी के पास पहुंचती रहीं।
इस लापरवाही पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रविवार की देर रात इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज को आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने, अपने अधीनस्थों पर शिथिल पर्यवेक्षण का अभाव होने, पदीय दायित्वों का सुचारु रुप से निर्वहन न करने, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न कर स्वेच्छाचरिता बरतने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अकर्मण्यता प्रदर्शित करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
उप निरीक्षक बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत भी आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन न कर स्वेच्छाचारिता बरतने, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता एवं अकर्मण्यता बरतने के आरोप में निलंबित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें;-अयोध्या: पति और सास ने ही बहू की हत्या कर पेड़ से लटका दिया था शव, जानें मामला
