बरेली: बेटों की वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से छह लाख की ठगी, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुछ लोगों ने एक विधवा से उसके बेटों की वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे छह लाख रुपये की ठगी कर ली और उसके बेटे के व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी कॉल लेटर भेज दिया। जब पीड़िता को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो उसने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पीड़िता का आरोपियों को रुपये देते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, उजमा ने उर्मिला बन तोड़ी धर्म की दीवार

बता दें, थाना शीशगढ़ निवासी स्वर्गीय गुलजारी लाल की पत्नी ओमवती ने बताया कि उसके रिश्तेदार प्रेमपाल पुत्र कढ़ेराम निवासी अदलखिया थाना इज्जतनगर निवासी ने उसके दोनों बेरोजगार बेटों को वन विभाग में नौकरी लगवाने को कहा था। उसने बताया कि उसके वन विभाग में बहुत अच्छे संबंध हैं। उसने अपने दोनों भांजे की नौकरी लगवा दी है। तुम्हारे दोनों बेटों की नौकरी लगवा दूंगा। दोनों बेटों की नौकरी लगवाने के लिए 6 लाख रुपये देने होंगे। 

आरोपी के अनुसार ओमवती  8 मई 2023 को अपने बेटे के साथ ग्राम अदलखिया प्रेमपाल के घर पहुंची तो प्रेमपाल व उनका साला तालेवर पुत्र छोटे लाल ग्राम पालपुर थाना कैन्ट जिला बरेली और एक बाबा लक्ष्मणानन्द सरस्वती पुत्र स्वामी संजयानन्द सरस्वती निवासी ग्राम धीमी पोस्ट समसुपर काटी अखैबरपुर हथिगवां कुंडा विपक्षीगण शरीर पर गेरुआ रंग तहमद ओढ़े बैठा था। प्रेमपाल के कहने के अनुसार तीन लाख रुपये नकद 500-500 रुपये के नोट प्रेमपाल के हाथ में दिये थे। 

12 मई को उसने तीन लाख रुपये  प्रेमपाल को दे दिए, जिसका उसके बेटे ने चुपचाप वीडियो बना लिया। इस दौरान जब बेटे की नौकरी के लिए पूछा तो  27 मई को एक लेटर वन विभाग उत्तर प्रदेश का बिना हस्ताक्षर उसके बेटों के नाम और दूसरा लेटर 14 जून  को मोहर लगा हुआ उसके बेटे अनिल के मोबाइल पर भेजा। जब उसके बेटों का कोई दूसरा नियुक्ति प्रमाण पत्र नहीं आया तो उसने  प्रेमपाल से फोन पर बात की उसने नौकरी प्रमाण  पत्र व्हाट्सएप पर भेज दिया है और कहा कि यदि नौकरी नहीं लगी तो मैं तुम्हारे पैसे वापस कर दूंगा। 

काफी दिनों तक कोई लेटर न आने पर उसके द्वारा पुनः बात करने पर टालमटोल करते हुए गन्दी गन्दी गालियाँ देकर कहा कि अगर पैसे लेने दोबारा मेरे घर आए तो तुम्हे जान से मरवा दूंगा। महिला  ने 27 अगस्त को इज्जतनगर थाने में तहरीर दी, लेकिन दरोगा ने सांठगांठ कर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही की, जिसके बाद महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: तेरा रंग बल्ले-बल्ले...गाने पर लहराया था तमंचा, वीडियो वायरल होने के बाद तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार