बरेली: तेरा रंग बल्ले-बल्ले...गाने पर लहराया था तमंचा, वीडियो वायरल होने के बाद तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बॉबी देओल की सोल्जर मूवी के गाने तेरा रंग बल्ले-बल्ले पर डांस करते हुए एक युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच  शुरू कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बिथरी थाना क्षेत्र के मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी एक युवक का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में तेज आवाज में बज रहे डीजे के बीच कई युवक डांस कर रहे थे, जिनके बीच युवक तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा था। इस दौरान कुछ लड़कों ने अपनी शर्ट उतार कर अर्धनग्न होकर डांस कर रहे थे।

इस मामले में बिथरी पुलिस ने तमंचे के साथ डांस करने वाले युवक समेत पुलिस ने तीन युवकों को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवको ने अपना दुर्वेश पुत्र छत्रपाल, नौवत पुत्र रामपाल निवासी मेहतरपुर करोड, निर्दोष राठौर पुत्र रघुवीर निवासी सहजपुर बिथरी चैनपुर बताया। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेरा रंग बल्ले-बल्ले...गाने पर तमंचा लहराते हुए युवक का डांस, VIDEO वायरल

संबंधित समाचार