लखनऊ में भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक कांपी धरती
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ में मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के कई झटके महसूस किये गए हैं। अमृत विचार ऑफिस के राजधानी कार्यालय में भूकंप का पहला झटका कम तो वहीं दूसरा झटका थोड़ा तेज महसूस किया गया है। झटकों के बीच कर्मचारियों ने ऑफिस खाली कर दिया और खुली जगह में जाकर खड़े हुए। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है।
ये भी पढ़ें - हरदोई : घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ व भाई के साथ मारपीट में दो पर रिपोर्ट दर्ज
