कासगंज में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिले के कई क्षेत्रों में हिली धरती तो घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर भागे लोग

फोटो- भूकंप के झटके महसूस होने के बाद बीएसए कार्यालय के बाहर खड़े कर्मचारी।

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार दोहपर को कासगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे खलबली मच गई। जिले के कई क्षेत्रों में दो बार धरती हिली। लोग दफ्तारों और घरों से बाहर निकल आए। विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। जिससे पश्चिमी क्षेत्र में झटके अधिक महसूस किए गए है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री समेत सात गैंगस्टर में निरुद्ध

भूकंप का पहला झटकर दोपहर 2:25 बजे महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई और दूसरा झटका 2:53 बजे महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता काफी अधिक थी। वेबसाइट के अनुसार इसकी तीव्रता  6.2 रही है। हालांकि कासगंज में भूकंप मापने का कोई पैमाना नहीं है।

ऐसे में दूसरे केंद्रों पर के आधार पर ही इस तीव्रता का आंकलन किया गया है। इधर भूकंप के झटके महसूस के होने के बाद लोग घबरा गए। घरों से बाहर निकल आए। सरकारी दफ्तरों में कार्य कर रहे कर्मचारी दफ्तर छोड़ बाहर आ गए। बीएसए कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने जब कुर्सी पंखे हिलते देखे तो वे घबरा गए।

कार्याल्य के प्रथम तल पर कार्य कर रहे जिला समन्वयक सुनील कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी भी दफ्तर के बाहर आ गए। कर्मचारियों का कहना था कि काफी तेज झटके महसूस किए गए। वहीं शहर की दीनदयालपुरम कॉलोनी में शशि बैस ने बताया कि वे टीवी देख रही थी तभी अचानक महसूस हुआ कि बैड काफी तेज हिल रह है। घबराकर घर के आंगन में आई तो वहां पंखा हिल रहा था।

उसके बाद बाहर आकर बैठ गई। इसके अलावा और भी क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोरों, सहावर, अमांपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार दोपहर को झटके आने के बाद लोग काफी घबरा हुए दिखाई दिए है।

नेपाल भूकंप का केंद्र रहा है। जिले में भी कुछ क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात बताई है, लेकिन यहां तीव्रता मापने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है--- डा. वैभव शर्मा, एडीएम।

यह भी पढ़ें- कासगंज: साहब... मुझे जान से मरवा सकते हैं ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

संबंधित समाचार