Hamirpur News: संदिग्ध हालात में कुएं में गिरा अधेड़… मौत, परिजन बोले- कम दिखाई देता था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में संदिग्ध हालात में अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत।

हमीरपुर में संदिग्ध हालात में अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

हमीरपुर, अमृत विचार। जलालपुर थानाक्षेत्र के बरखेरा गांव में मंगलवार की अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुँचे परिजनों ने  ग्रामीणों की मदद से उन्हें कुएं से बाहर निकाला और पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जलालपुर क्षेत्र के बरखेरा गांव निवासी घनश्याम पुत्र तेजराम ने बताया कि बड़ा भाई रामस्वरूप (55) मंगलवार सुबह लगभग पाँच बजे शौच के लिए घर से निकला था। वह गांव के नंदकिशोर बाबा के स्थान पर बने मंदिर में हमेशा की तरह साफ सफाई करने के लिए पहुँचे थे। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिर कर उनकी मौत हो गई। पास में रह रहे लोगों का ध्यान कुएं की तरफ गया और देखा तो कुआं में एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। 

जिसकी सूचना ग्राम प्रधान घनश्याम को दी गई। कुछ देर बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से वृद्ध को कुंआ से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की एकलौती बेटी रामकुमारी है। जिसकी शादी हो चुकी है। वह ससुराल में रहती है।

मृतक अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहता था। मृतक के नाम पांच बीघा जमीन है। वह खेती किसानी व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत सिंह पटेल ने बताया कि कुआं में गिरने से मौत हुई है। उन्हें कम दिखाई देता था। शव को कुआं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच की  जा रही है।

 

संबंधित समाचार