कौशांबी: सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कौशांबी। जिले के कड़ा थानाक्षेत्र के कमालपुर इलाके के पास मंगलवार की शाम को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। इस हादसे के बाद से मृतक बाइक सवार युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

बता दें कि कड़ा धाम कोतवाली इलाके के दौलतपुर कसार मजरा सुल्तानपुर निवासी मनोज कुमार उम्र लगभग 39 वर्ष खेती कर परिवार का गुजारा करते थे। मनोज मंगलवार को अपने किसी काम से सैनी इलाके में गए थे। शाम को करीब छह बजे घर लौटते समय रास्ते में कमालपुर गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने मनोज की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। 

इससे मनोज बाइक के साथ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पुलिस व परिजनों को सूचना देते हुए मनोज को अस्पताल ले जाने लगे इससे पूर्व ही उसकी सांस थम गईं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ : नहीं रहे डॉ. सीएम पाण्डेय, पिछले हप्ते डेंगू रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

संबंधित समाचार