बरेली: डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम में छात्रों ने सीखीं दंत चिकित्सा की बारीकियां

बरेली: डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम में छात्रों ने सीखीं दंत चिकित्सा की बारीकियां

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में बुधवार को डेंटल प्रैक्टिस मैनेजमेंट विषय पर डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर लखनऊ से आए मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार राय ने अनुभव साझा किए। उन्होंने विभिन्न नवीनतम उपकरणों के बारे में बताया, जिनका उपयोग दंत चिकित्सा अभ्यास को आसान और परिणामोन्मुख बनाने के लिए किया जा सकता है। 

डिजिटल दंत चिकित्सा के तेजी से बढ़ने और इसके फायदों के बारे में भी बताया गया। संकाय, स्नातकोत्तर और स्नातक छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए और दंत चिकित्सा अभ्यास में आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यजीत नाइक ने मुख्य वक्ता को प्रशंसा पट्टिका भेंट की। डॉ. शिवांगी शर्मा ने सत्र का संचालन किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला की मौत, मां ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप