बरेली: महिला की मौत, मां ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मढ़ीनाथ में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मां ने दामाद समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर एडीजी से शिकायत की। एडीजी के आदेश पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मढ़ीनाथ निवासी कामिनी सक्सेना ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में बेटी की शादी संजयनगर निवासी विकास उपाध्याय उर्फ विक्की के साथ की थी। शादी के बाद उनकी बेटी वंदना को पता चला कि विकास शराबी, जुआरी और सट्टा लगाता है। वंदना ने इस बारे में मायके वालों को बताया तो पति, ससुर विपिन, जेठ आशीष, जेठानी आरती और ननद दीपू ने मारपीट की और दहेज की मांग की। 

बताया कि वंदना के 10 वर्ष का बेटा और आठ वर्ष की बेटी है। 29 अगस्त को वंदना ने फोन करके कहा कि ये लोग मार देंगे। 30 अगस्त को जब वह पहुंची तो उनकी बेटी मृत मिली। पड़ोसियों ने बताया कि वंदना की हत्या कर दी गई है। उन्होंने थाना बारादरी में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद वह एडीजी से मिलीं, तब बारादरी पुलिस ने विकास, विपिन, आशीष, आरती और दीपू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मौसम के बदलाव के साथ बढ़े डेंगू और बुखार के मरीज, OPD में लगी लंबी कतारें

 

 

संबंधित समाचार