ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए उठाए गए सभी कदम, किसी भी हालात के लिए तैयार: वायुसेना
जम्मू। जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना ने सभी तरह के कदम उठाए हैं और सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में वायुसेना द्वारा चलाए गए ज्यादातर अभियान सफल रहे हैं।
जम्मू के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) एयर कमोडोर एस.एस. रावत ने यहां ड्रोन के खतरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ''देखिए हम किसी भी हालात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और सभी कदम उठाए गए हैं।'' वायुसेना के निगरानी अभियानों की सफलता दर के बारे में पूछे जाने पर रावत ने बताया कि ज्यादातर अभियान सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वायुसेना ने सेना के साथ मिलकर इस तरह के अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
ये भी पढे़ं- संबित पात्रा ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर 'AAP' पर साधा निशाना, कही ये बात
