लखनऊ : नेशनल ऑर्थोडॉन्टिक दिवस पर डॉ. शैली ने टेढ़े-मेढ़े दांतों को सेहत के लिए बताया हानिकारक, हर उम्र में इलाज संभव
लखनऊ, अमृत विचार। टेढ़े-मेढ़े दांत होने से मुंह के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है, जो शरीर पर भी दुष्प्रभाव डाल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि समय रहते टेढ़े-मेढ़े दांतो की समस्या से निजात पाई जाये और इस समस्या से निजात ऑर्थोडॉन्टिस्ट दिला सकता है। यह जानकारी लोहिया संस्थान में नेशनल ऑर्थोडॉन्टिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑर्थोडॉन्टिस्ट और दंत चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. शैली महाजन ने दी।
उन्होंने बताया कि टेढ़े- मेढ़े दांत होने से एक नहीं बल्कि कई तरह की दिक्कत हो सकती है। जिसमें प्रमुख रूप से मसूड़ों की बीमारी, दांतों की सफाई और भोजन चबाने में दिक्कत, सांसों की दुर्गंध, बोलने में भी दिक्कत हो सकती है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में नई तकनीक के जरिये टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज किसी भी उम्र में किया जा सकता है।
यह कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के कुशल मार्गदर्शन और इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी (आईओएस) के सहयोग से "नेशनल ऑर्थोडॉन्टिक दिवस" पर आयोजित किया गया।
दिन के मुख्य अतिथि, डीन डॉ. आरएमएलआईएमएस, प्रोफेसर प्रद्युम्न सिंह ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोहिया संस्थान जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी को मौखिक स्वास्थ्य प्राप्त करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
संस्थान में ठीक हुये मरीजों ने मंच पर अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर एक मरीज ने बताया कि टेढ़े- मेढ़े दांत होने की वजह से खाने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही स्माइल करने में मुश्किल होती थी, लेकिन नई तकनीक से हुये इलाज के बाद अब पूरी तरह से दांत सीधे है और कोई समस्या भी नहीं होती है।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति जैन, डॉ. पद्मनिधि अग्रवाल, विभाग के रेजिडेंट्स डॉ. बबीता यादव, डॉ. श्वेता मेहता, डॉ. प्रियंवदा, डॉ. प्रियम अवस्थी, डॉ. अलीना, डॉ. दीप्ति, डॉ. प्रशंसा, अखिलेन्द्र का योगदान रहा। आईटी, विभाग) ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बता दें कि इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसायटी 13000 से अधिक सदस्यों वाली एक मजबूत पेशेवर सोसायटी है जो भारत में दंत चिकित्सा की पहली स्पेशलिटी सोसायटी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : सपा नेता के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी, अधिकारियों ने खंगाले दस्तावेज
