लखनऊ: LU के पास डिवाइडर पर सो रही विक्षिप्त महिला से रेप का प्रयास, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डिवाइडर पर सो रही एक मानसिक विक्षिप्त महिला से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के पास बीती रात एक नशेबाज डिवाइडर पर सो रही मानसिक महिला से रेप का प्रयास करने लगा।

वहीं पास में लेटे एक भिखारी ने महिला के साथ युवक को अश्लील हरकतें करता देख शोर मचा दिया। इसके बाद भिखारी का शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर खूब पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को भी मेडिकल के लिए भेज दिया।

बता दें कि गुरुवार रात करीब 10 बजे हसनगंज थानाक्षेत्र में झूलेलाल वाटिका के पास डिवाइडर पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला सो रही थी। इसी बीच नशे में एक युवक महिला के साथ रेप का प्रयास करने लगा। तभी पास में ही सोए एक भिखारी ने आहट पाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने आरोपी को पकड़कर खूब पिटाई की। 

वहीं इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि डिवाइडर पर सो रही महिला के साथ अश्लील हरकतें करने वाला युवक भी उन्हीं के साथ रहता है और उसी इलाके में भीख मांगकर जीवनयापन करता है। रात में 10 बजे मिली सूचना के आधार पर मौके पर हसनगंज की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-AS Officer अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभाग कर रहा मंथन, जानें वजह

संबंधित समाचार