बरेली: कांग्रेसियों ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- जो उनके खिलाफ सही बयानबाजी करता है उसको किया जा रहा परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेसियों ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि जो भी भाजपा के खिलाफ सही बयानबाजी करता है बीजेपी उस पर गलत तरीके से कार्रवाई कर रही है। जिसको लेकर आज वह राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन देने कलक्ट्रेट पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है, वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज यदि कोई व्यक्ति केन्द्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करता है तो सरकारी ऐजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है। 

वर्तमान समय में केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई है। साथ ही उनके मोबाइल, लेपटाप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रानिक सामान जब्त कर लिये गये हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरूद्ध है।

वहीं नहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर प्रेस की आजादी पर हमला है। प्रेस/मीडिया को लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में देखा जाता है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के माध्यम से कराया जा रहा यह कृत्य स्पष्ट तौर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का षडयंत्र है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्यों को हम कांग्रेसजन स्वीकार नहीं कर सकते।

उनकी मांग है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के पत्रकारों पर की जा रही कार्रवाई को तुरन्त बन्द किया किया जाए। मीडिया स्वतंत्रत रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन हो सके।

ये भी पढ़ें- आरोप: चुनावी रंजिश में संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया गया था

संबंधित समाचार