मुरादाबाद : होटल की तीसरी मंजिल के किचन में लगी आग, सुरक्षित बचाए कर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

होटल में मची भगदड़, दमकल टीम ने दो घंटे में आग पर पाया काबू, मार्केट में रही अफरा-तफरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में गुरहट्टी के पास मदर किचन होटल में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। आग होटल के भवन की तीसरी मंजिल पर किचन में लगी। जिससे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। होटल में मौजूद लोग व कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर को भागे। होटल मालिक राहुल गोयल ने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और किचन में फंसे कर्मियों को सुरक्षित निकाला। होटल मालिक के अनुसार आग लगने का कारण शॉट सर्किट है। होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सीढ़ी के सहारे तीसरी मंजिल पर प्रवेश किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास के यातायात को रोक दिया था। दमकल की चार गाड़ियों ने पानी की बौछार कर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। तीसरी मंजिल के किचन में सात कर्मचारी फंसे थे।

 जिन्हें अग्निशमन दल ने सुरक्षित निकाल लिया है। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह 24 कर्मियों संग चार दमकल वाहनों की मदद से जनहानि रोकने में सफल हुए हैं। किचन में करीब 10 कामर्शियल गैस सिलेंडर रखे थे। इनके फटने का भी भय था लेकिन, गनीमत रही कि पानी की बौछार से आग को प्रचंड होने से रोक लिया गया। हालांकि, घटना के दौरान होटल के एक कर्मी ने आग लगने का कारण गैस लीक होना बताया, लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया।

अग्निशमन यंत्र से भी काबू न होने पर मदद को लगाई थी गुहार
होटल मालिक राहुल गोयल ने बताया कि न्यायालय मार्ग पर मदर किचन वाली बिल्डिंग उन्हीं की है। बताया कि शॉट सर्किट से दोपहर 1.23 बजे आग लगी। उस समय किचन में खाद्य सामग्री बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ था। केवल स्टॉफ आने लगा था कि तभी घटना हो गई। अग्निशमन यंत्र वाले 10 सिलेंडर उनके होटल में थे। आग बुझाने के प्रयास में जब सभी सिलेंडर खाली हो गए तो उन्होंने अग्निशमन विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल की। जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर 3.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

तीन एसी, दो डायमंड हाॅल समेत सारा सामान हो गया राख
होटल मालिक ने बताया कि उनका होटल भवन के दूसरी मंजिल पर है। आग लगने से करीब 20 लाख रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। बताया, एक बड़ा और एक छोटा, कुल दो डायमंड हॉल बनवाए थे। इसमें पार्टियां होती थीं। बड़े डायमंड हाॅल बनाने में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। इसमें सोफा, कुर्सियां और टेबल लगी थीं। तीन एसी थे, यह सब राख हो गया। उन्होंने बताया कि भवन के भूतल पर लखनऊ चिकन स्टोर में रेडीमेड और झनकार ज्वैलर्स का काम है। गनीमत रही कि आग तीसरी मंजिल से भूतल की ओर नहीं बढ़ी, अन्यथा और अधिक नुकसान होता। उन्होंने बताया कि उनके होटल में 20 कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने अग्निशमन विभाग से एनओसी भी ले रखी है।

होटल में आग किन कारणों से लगी और होटल में जरूरी अग्निशमन यंत्र उपलब्ध थे या नहीं, इस संबंध में वह पूरी जांच करेंगे। यदि कोई कमी निकलती है तो संबंधित होटल मालिक के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई भी करेंगे।- केके ओझा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार', कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार