अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच अब होगी योग प्रतियोगिता
1792 स्कूलों के पांच हजार से अधिक शिक्षकों के बीच होगा चयन
अयोध्या, अमृत विचार। योग को बढ़ावा देने के लिए जिले के परिषदीय शिक्षकों के मध्य योगाभ्यास प्रतियोगिता कराई जाएगी। जनपद स्तर पर योग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक महिला व एक पुरुष शिक्षक का नाम शासन को भेजा जाएगा। शासन ने इस आशय का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया है।
जिले में 1792 परिषदीय विद्यालयों में लगभग पांच हजार शिक्षक तैनात हैं। योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले महिला व पुरुष शिक्षिकों की प्रतिभा को परखने के लिए जिले स्तर पर योगाभ्यास प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में वही शिक्षक प्रतिभाग करेंगे, जिनके विद्यालयों पर 60 से अधिक नामांकन होंगे व जिनकी योग में रुचि होगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए ऐसे शिक्षकों की तलाश प्रारंभ की है, जो योग विद्या में निपुण हों तथा बच्चों को योग शिक्षा से जोड़ सकें। इस वर्ष आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिता की थीम योग से समृद्ध जीवन की ओर है।
जनपद स्तर पर होगी योग प्रतियोगिता
प्रतियोगिता जनपद स्तर और राज्य स्तर पर होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता में एक महिला, एक पुरुष चयनित होंगे। उनका चयन कर 14 अक्तूबर तक पत्र के साथ संलग्न गूगल फार्म के माध्यम से भेजा जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: जिले में बढ़ रहे अपराधियों के हौसले!, छात्रा पर युवक ने तलवार से किया हमला, हुई बुरी तरीके से घायल
