Etawah में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन, बोली- इंडिया गठबंधन नहीं ठग बंधन
इटावा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया।
इटावा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं ठग बंधन है, सपा परिवारवादी है।
इटावा, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। वे शुक्रवार को यहां पासपोर्ट कार्यालय का उदघाटन करने पहुंची थी। उन्होंने इंडिया गठबंधन को ठग बंधन बताया। कहा कि इस गठबंधन का कोई नेता जेल में है। कोई जमानत पर है तो कोई जेल जाने वाला है। उन्होंने सपा पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से इटावा औरैया के लोगों को अब कानपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस काम का श्रेय उन्होंने सांसद डा.रामशंकर कठेरिया को दिया।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बिहार की जातीय जनगणना को लेकर बिहार सरकार की नीयत पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि वह संत हैं जाति की बात नहीं करतीं, प्रधानमंत्री मोदी भी जाति की बात नहीं करते लेकिन जहां तक बिहार की जनगणना की बात है वहां इसमें काफी खामियां हैं। वहां निषाद और मल्लाह को अलग-अलग दिखा दिया गया ।
इसके साथ ही कुछ अन्य जातियों को भी अलग-अलग दिखाया गया है जातीयों को कोई आपस में बांट दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जाति गरीब की है और सरकार गरीबों के कल्याण के लिए जुटी हुई है।
अध्यक्षता करते हुये सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा पासपोर्ट कार्यालय बन जाने से एक बड़ी परेशानी दूर हो गई है। अब जिले के लोग इटावा में ही पासपोर्ट बनवा सकेंगे। पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने से आनलाइन अपाइंटमेंट देने का काम शुरू हो गया है।
भौतिक सत्यापन के लिये पहले यहां के लोगों को कानपुर जाना होता था, इससे समय व पैसे दोनों ही बर्बाद होते थे। जिले के लगभग 20 से 30 लोग हर महीने पासपोर्ट बनवाते हैं। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की।
इटावा औरैया को मिलेगा सीधा लाभ
अध्यक्षता करते हुये भाजपा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा पासपोर्ट कार्यालय बन जाने से एक बड़ी परेशानी दूर हो गई है। अब इटावा औरैया के लोग आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे। पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने से आनलाइन अपाइंटमेंट देने का काम शुरू हो गया है। भौतिक सत्यापन के लिये पहले यहां के लोगों को कानपुर जाना होता था, इससे समय व पैसे दोनों ही बर्बाद होते थे। जिले के लगभग 20 से 30 लोग हर महीने पासपोर्ट बनवाते हैं। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की।
ये लोग रहे मौजूद
पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता, कृपा नारायण तिवारी, अंशुल अशोक दुबे, मोहित दुबे, शिव किशोर धनगर, जितेंद्र गौड, सुशांत दीक्षित, विवेक गुप्ता, रोहित शाक्य, अमित तिवारी मानु, हरिओम दुबे, ज्योति वर्मा, कृष्ण मुरारी गुप्ता।
