पुत्र के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ माताओं ने रखा निर्जला व्रत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भदोही, अमृत विचार। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को जीवित्पुत्रिका का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। पुत्र के स्वस्थ्य,खुशहाली और दिर्घायु की कामना के साथ माताओ ने जीवित्पुत्रिका का व्रत रखकर विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। अश्विनी माह मे अष्टमी के दिन प्रातःकाल स्नान ध्यान कर माताएं व्रत रखकर पूजन की तैयारी मे लगी रही। सायंकाल फल फूल व पूजन सामग्री डलिया मे सजा कर गाजे बाजे के साथ व्रती महिलाओं का मंदिर परिसर पहुचने का क्रम शुरु हो गया। कुछ देर मे ही देखते ही देखते पूरा परिसर श्रद्धालु महिलाओं से भर गया। 

मंदिर पहुची महिलाओं ने सामूहिक रुप से विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर कथा का रसपान किया। पूजन अर्चन के लिए बाबा बड़े शिव धाम,हनुमान गढी मंदिर,कबूतरनाथ,गोपेश्वरनाथ ,जोगीबीर महादेव सहित अन्य मंदिरो पर सायंकाल तक व्रती महिलाए ने पूजन अर्चन किया। व्रत का पारण शनिवार को होगा। 

ये भी पढ़ें -लोहिया संस्थान में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा - एक ही घूंसे में चकनाचूर किया कांच का दरवाजा - Video viral 

संबंधित समाचार