चिकित्सक की हत्या को सरकार ने गंभीरता से लिया हैः ब्रजेश पाठक
लंभुआ, सुलतानपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या बहुत ही निंदनीय है। इस घटना पर सरकार की पूरी नजर है और सरकार चिकित्सक के परिवार के साथ है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। हत्यारे कदापि बक्से नहीं जाएंगे। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। वह शुक्रवार को डॉ घनश्याम तिवारी के पैतृक गांव सखौली में शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉ. घनश्याम तिवारी की हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है। डॉ घनश्याम तिवारी हमारे ही विभाग से जुड़े थे, इसलिए हमारे विभाग की भी जिम्मेदारी बनती है। परिवार ने अपने दुखों को हमारे समक्ष व्यक्त किया। किसी भी कीमत पर डॉक्टर की हत्यारों को बक्सा नहीं जाएगा। पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार की सभी मांगे पूरी की जाए, इसके लिए हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हम सभी पहलुओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे और हमारी यही कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिवार के दुख को कम कर सकें और आरोपी के खिलाफ कडी से कड़ी कार्रवाई करा सके।
... कहीं डैमेज कंट्रोल करने तो नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
सुलतानपुर। जिले के चर्चित चिकित्सक हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत के बीच ब्राह्मणों की नाराजगी पार्टी के अंदरखाने खूब चर्चा है। इसमें आरोपित परिवार भी पार्टी के पदाधिकारी से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के रिश्ते आम है। शुरुआत से ही पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं की बेरुखी पर ब्राह्मण नेता व विपक्षी खुलकर कटाक्ष कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मामला शीर्ष नेतृत्व को भी पता चला हैं। चिकित्सक की निर्मम हत्या के 14 दिन बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचाना, इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
20 मिनट तक बंद कमरे से चिकित्सक की पत्नी से वार्ता
लंभुआ। शोक संतप्त परिवार से मिलने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने साथ बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा को लेकर मृतक डॉक्टर की पत्नी निशा त्रिपाठी से बंद कमरे में मुलाकात करते रहे। बाहर खड़े क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा को सुरक्षा कर्मियो ने अंदर नहीं जाने दिया। बाद में अंदर से विधायक को भेजे जाने के बात कही गई तो उन्हें अंदर जाने दिया गया। इसी क्रम में भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र व जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा को भी थोड़ी-थोड़ी देर बाद बुलाया गया।
सरकार मेरे साथ, दिलाएगी न्यायः निशा
डॉ. घनश्याम त्रिपाठी की पत्नी निशा त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जाने के बाद बताया कि सरकार हमारे साथ है। सरकार पूरी तन्मयता से लगी है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि सरकार चाहे जो करें, लेकिन मेरे पति के हत्यारांे को उसी तरह सजा दे। नौकरी और मुआवजे की बात पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में डिप्टी सीएम से कोई बात नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: गोंडा: इलाज कराने अस्पताल गई महिला से शोहदों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर देवर को पीटा
