रामपुर : शहजादनगर में युवक की गला काटकर हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एसपी ने मौके पर पहुंचकर लिया घटनास्थल का जायजा

रामपुर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से एक युवक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ निवासी आसीम का कहना है कि उसके भाई शादाब (28) शुक्रवार शाम को गांव का ही रहने वाला इमरान शादाब को बाइक से बुलाकर ले गया था। उसके बाद वह घर वापस लौटकर नही आया। रात को परिजनों ने उसको तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मोबाइल भी बंद जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे कुछ लोगों ने उसके शव को चमरपुरा रेलवे क्रांसिग के पास देखा। जहां उसकी गर्दन कटी हुई थी। पेट में धारदार हथियार के निशान लगे हुए थे। चंद मिनटों में ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलने के बाद एसओ शहजादनगर विनय कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन रोते हुए वहां पर पहुंच गए। उसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी आ गए। मौका मुआयना करने के बाद वापस लौट गए। बाद में मृतक के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी वहां पर पहुंच गई। काफी देर तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी मिलने के बाद सांसद घनश्याम सिंह लोधी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उसके बाद मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल की।

युवक की गला काटकर हत्या कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। - राजेश द्विवेदी, एसपी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: तीन क्लीनिक और एक पैथॉलाजी लैब पर लगा ताला, नोडल अधिकारी ने की छापामार कार्रवाई

संबंधित समाचार