बरेली: बरात घर मालिक ने सद्दाम को दिए थे एक करोड़ रुपये
लल्ला गद्दी ने सद्दाम संग मीटिंग कराकर कराई थी सेटिंग
बरेली, अमृत विचार। माफिया रहे अतीक और अशरफ के जेल में बंद होने के बाद साले सद्दाम ने ही पूरा धंधा संभाल रखा था। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि एक बारात घर मालिक ने सद्दाम को एक करोड़ रुपये दिए थे। जमीन विवाद में सद्दाम ने अड़ंगा लगाया तो लल्ला गद्दी ने बरातघर मालिक से मीटिंग कर सद्दाम के साथ सेटिंग कराई थी। बरात घर मालिक ने सद्दाम के जरिए माफिया अशरफ को एक करोड़ रुपये भिजवाए थे।
करीब तीन करोड़ रुपये कीमत का का प्लाट विवादित था। जिसे बारात मालिक ने 60 लाख रुपये देकर कुछ और रुपयों देने की बात कहते हुए सौदा तय कर लिया। जमीन की रजिस्ट्री होने की बात चलने लगी। इस बीच मामले में अशरफ के साले सद्दाम की एंट्री हुई। इस बीच उसकी मुलाकात सद्दाम के करीबी लल्ला गद्दी से हुई। लल्ला गद्दी ने बारात मालिक से कहा कि वह परेशान न हो वह विधायक जी (सद्दाम) से बात कर मामला हल करा देगा। उसके बाद बरात घर के हाल में ही लल्ला गद्दी ने सद्दाम की मीटिंग फिक्स कराई। मीटिंग में बरात घर मालिक ने सद्दाम को एक करोड़ रुपये दिए। जिसके बाद मामले से सद्दाम पीछे हट गया। इस दौरान सद्दाम ने माफिया अशरफ से बरात घर मालिक की बात भी कराई।
बरात घर में होती थी पार्टी
बरात घर मालिक का काम हल होने के बाद सद्दाम के साथ उसकी दोस्ती हो गई। जिसके बाद सद्दाम लल्ला गद्दी समेत अपने गुर्गों के साथ आए दिन बरात घर में बैठना शुरू कर दिया। जहां पर मांस-मछली के पकवान पराेसे जाते थे। इसी बरात घर पर सद्दाम अपने गुर्गों के साथ आगे की रणनीति तय करता था।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिहारीपुर में सफाई कर्मी को पीटा, काम ठप, हड़ताल की चेतावनी
