गरीबों और श्रमिकों को पांच रुपए में मिलेगा भोजन, CM शिवराज ने की चलित रसोई योजना की शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में गरीबों और श्रमिकों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से आज यहां चलित रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीएम चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना के तहत चलित रसोई केंद्राें की शुरूआत की। उन्होंने चलित रसोई केंद्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीनदयाल रसोई योजना में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम इंदौर में चार, भोपाल में तीन और जबलपुर तथा ग्वालियर में दो दो चलित रसोई केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसी क्रम में दीनदयालय चलित रसोई योजना प्रारंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि नगरों में मजदूरी या अन्य कारणों से आने वाले गरीब भाई बहनों को अब पांच रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गयी है। इसकी खास बात यह है कि गरीब व्यक्ति रसोई तक भोजन करने नहीं जाएगा, बल्कि चलित रसोई ही गरीब व्यक्ति तक पहुंचेगी। 

ये भी  पढ़ें- 'राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जाति आधारित गणना करायेगी', CM गहलोत का ऐलान 

संबंधित समाचार