बरेली: गौ रक्षक के साथ पुलिस ने दिखाई गुंडागर्दी, जेल भेजने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। गौ रक्षक को अवैध खनन का विरोध करना महंगा पड़ गया। उसके ऊपर अवैध खनन करने वाले ने ट्रेक्टर-ट्राली चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। जब उसने अपने साथी राष्ट्रीय हनुमान दल के गौ सेवक को बुलाया तो मौके पर पहुंचे सिपाही ने खनन करने वाले से रुपए लेकर उसे छोड़ दिया और उल्टा गौ सेवक को धमकी देने लगा। इस दौरान किला इंस्पेक्टर से शिकायत करने पर कुछ पुलिस वालों के पहुंचने पर आरोपी सिपाही को वहां से हटा दिया। उसके बाद आए चौकी इंचार्ज ने भी राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकता के साथ अभद्रता की और जेल में बंद करने की धमकी दी। इस दौरान संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर सुबह देखने की बात कहकर दरोगा चला गया। इस मामले में आज पीड़ित ने एसपी सिटी से मिलकर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना सुभाष नगर के हाथी खाना निवासी सौरभ कोली पुत्र सत्यपाल ने बताया कि बीती करीब 12:40 बजे पर उसके साथी गौ रक्षा विमल यादव की कॉल आई उसने बताया अवैध खनन को रोकने के कारण उसे जान से मारने की नियत से उस पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद सिटी सब्जी मंडी स्टेशन रोड पर मौके पर पहुंचा। वहां ट्रैक्टर ट्राली चालक मौजूद मिला। उससे बात करते समय पैट्रोलिंग पर चल रही मलुकपुर चौकी की चीता बाइक आकर रुकी। चीता पर चल रहा पुलिसकर्मी खनन करने वाले के जानने वाला था। 

चीता चालक ने मामला पूछा एवं ट्राली व चालक को साइड मे ले जाकर बात की फिर सौरभ के पास आकर उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर किला को सूचना दी मौके पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और सिपाही को वहां से निकाल दिया। मैनें जब थाने जाने को कहा तो उसे जाने के लिए मना कर दिया। मेरे ना मानने पर गढी चौकी इंचार्ज वहां पर पहुंचे और उसे बंद करने की धमकी देते हुए गाड़ी में बैठाने लगे। इस दौरान जब इसका पता राष्ट्रीय हनुमान दल महानगर अध्यक्ष मिथुन चौधरी, गौरक्षक महानगर अध्यक्ष युवा रिषभ आदि को चला तो मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दरोगा उसे जेल में बंद करने की धमकी देने लगा। सौरभ मिश्रा ने आज एसपी सिटी से शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है

ये भी पढ़ें- बरेली: बालिकाओं के निवाले के साथ एनजीओ का धोखा

संबंधित समाचार