VIDEO : कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर रिलीज, अभिनेत्री का दिखा पावरफुल लुक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म तेजस के ट्रेलर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं। 'तेजस' में कंगना रनौत धुआंधार एक्शन करती नजर आएंगी। 'तेजस' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।
Ab aasman se dushman pe waar hoga, ab jung ka elaan hoga!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2023
Ye woh Bharat hai, jisko chhedoge toh woh chhodega nahi! 🇮🇳#AirForceDay #TejasTrailer out now.
https://t.co/AzsNhreZpi #Tejas In cinemas on 27th Oct. #AirForceDay #IndianAirForce… pic.twitter.com/Q2xnp4CuTT
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है, तब कंगना रनौत उस मिशन में जाने के लिए आगे आती हैं, जिसके तहत भारतीय जासूस को छुड़ाने के ऑपरेशन की तैयारी की जाती है। लेकिन इस मिशन में कंगना रनौत यानी तेजस गिल के सामने एक बाद एक, कई रुकावटें आती हैं।
https://www.instagram.com/p/CyH2aiAxKDb/
कंगना रनौत ने 'तेजस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये लिखा,'अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा। अब जंग का ऐलान होगा।' सर्वेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : Israel-Palestine War : इजरायल में फंसी नुसरत भरुचा से हुआ संपर्क, अब भारत लौट रहीं एक्ट्रेस
