Israel-Palestine War : इजरायल में फंसी नुसरत भरुचा से हुआ संपर्क, अब भारत लौट रहीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली। इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच हालात खराब होते जा रहे हैं, जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। जानकारी सामने आई है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रही जंग के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गईं। लेकिन अब एक्ट्रेस से संपर्क हो गया है।
नुसरत बिल्कुल सुरक्षित हैं। वो इजरायल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट एरिया पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फ्लाइट लेकर एजरायल से रवाना होंगी और अपने देश लौटेंगी। नुसरत के परिवार, फैंस और पूरे देश के लिए ये एक राहत की खबर है। हर कोई नुसरत के सलामती के साथ अपने देश लौटने की राह देख रहा है।
BIG BREAKING⚡️⚡️
— The World (@humantheworld) October 8, 2023
Israeli Air Force levels to the ground the An Nasr building affiliated with Hamas...
BRAVO 🙌👏
ISRAELI AIR FORCE WARRIORS 😍😍💪#IsraelAtWar #Israel #IsraelPalestineWar #Hezbollah #HamasTerrorists #OperationIronSwords pic.twitter.com/v39ioiKsTd
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस्राइल में फंस गई हैं। एक्ट्रेस हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गई थीं। नुसरत की टीम ने खुद इस बात की जानकारी दी। साथ ही बताया की एक्ट्रेस से संपर्क टूट गया है। जब उनसे संपर्क किया गया तो उस वक्त 12.30 बजे थे और फिलहाल वह किसी बेसमेंट में थी और वो सेफ हैं। वहीं उनकी टीम ने लेटेस्ट जानकारी दी है कि एक्ट्रेस अब भारत वापस आ रही हैं।
आपको बता दें कि शनिवार को गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह हमास और इज़राइल के बीच युद्ध छिड़ गया है, जिसमें कम से कम 300 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल होने की खबरें हैं। इज़रायली सेना के अनुसार, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इज़रायल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे और सीमा के पास कई इज़रायली सैनिकों को भी पकड़ लिया। दोनों देश में युद्ध जारी है।
ये भी पढ़ें : इज़रायल में तनाव बढ़ने के बाद मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हुई
