Kanpur Income Tax Raid: Mayur Group में करोड़ों की कर चोरी मिली, आयकर विभाग की जांच खत्म, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मयूर ग्रुप में करोड़ों की कर चोरी मिली।

कानपुर में मयूर ग्रुप में करोड़ों की कर चोरी मिली। आयकर विभाग ने रविवार को जांच खत्म की। संदिग्ध लेनदेन और कर चोरी पर निदेशक जवाब देंगे।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर एडबिल ऑयल (मयूर वनस्पति समूह) व उससे जुड़ी कंपनियों के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर चल रही जांच रविवार को खत्म हो गई। जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही कई करोड़ के संदिग्ध लेनदेन की बात भी सामने आई है। ऐसे में अब आयकर विभाग कंपनी के निदेशकों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगेगा। टैक्स भी जमा करवाया जाएगा। 

मयूर समूह वनस्पति ऑयल, बिस्कुट, आटा, मैदा, साबुन आदि का कारोबार करता है। आयकर विभाग के अफसरों की अलग- अलग टीमों ने गुरुवार को मयूर वनस्पति समूह के कानपुर, कानपुर देहात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, देवास समेत 35 जगहों पर एक साथ जांच शुरू की थी। 150 से अधिक अफसर जांच कर रहे थे।

इसके साथ ही तनवानी ब्रांड से अलग-अलग नमकीन बनाने वाली कंपनी सूर्या नमकीन के डायरेक्टर के यहां भी जांच हुई थी। ग्रुप के रितेश गुप्ता, अर्जित गुप्ता, अर्चित गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुरेश गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित मयूर विला, एमरल्ड गार्डन, गगन अपार्टमेंट  स्थित फ्लैट, शक्करपट्टी, कोपरगंज स्थित अलग-अलग कार्यालयों और आवास पर जांच हुई थी।

समूह के कारोबारी सहयोगी और तनवानी नमकीन के मालिक ओमप्रकाश तनवानी के दादानगर स्थित फैक्ट्री में जांच में भी कई दस्तावेज आयकर अधिकारियों ने खंगाले थे। इनके खरीद-ब्रिकी के लिए अपनाए जाने वाले सर्वर के अलावा मोबाइल, लैपटॉप आदि का डाटा निकलवाया जा रहा है। कई पेन ड्राइव, लैपटॉप, कंप्यूटर के डाटा को जब्त किया गया है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कंपनियों के खरीद-बिक्री से जुड़े 50 से ज्यादा अभिलेख जब्त किए गए हैं। ग्रुप की कंपनियों से जुड़े निदेशकों के बयान दर्ज किए गए हैं। एक दर्जन से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज भी आयकर विभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। बताते हैं कि दो करोड़ की नकदी और ज्वैलरी मिली है जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।

संबंधित समाचार