शाहजहांपुर: तीन टीमें दे रहीं दबिशें, फिर भी पुलिस पकड़ से दूर जगवीर...जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जैतीपुर-दातागंज मार्ग पर करीब 370 मीटर सड़क उखाड़ने से हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है। पीडब्ल्यूडी ने 10.09 लाख की क्षति का आंकलन किया है। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया है कि शासन से आंकलन की स्वीकृति मिलते ही आरोपियों से वसूली की जाएगी। उधर, विधायक का करीबी बताया जा रहा मुख्य आरोपी जगवीर अब भी पुलिस पकड़ से दूर है। चर्चा है कि वह कोर्ट से स्टे लेने की जुगत में है। हालांकि पुलिस अधिकारियों को दावा है कि एसओजी समेत तीन टीमें उसे तलाश रही हैं।
जैतीपुर थाना क्षेत्र में फतेहगंज पूर्वी-दातागंज बदायूं रोड का चौड़ीकरण चल रहा है। रोड बनाने का ठेका गोरखपुर की फर्म मैसर्स शकुंतला सिंह को मिला। 12 करोड़ रुपये की लागत से सात किलोमीटर की सड़क बन रही है। दो अक्टूबर की रात दबंगों ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया, जान से मारने की धमकी दी और प्लांट में आग लगाने की भी धमकी दी थी। ठेकेदार रमेश सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विधायक के करीबी जगवीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं मुख्यमंत्री ने मामले में सख्ती करते हुए सड़क खोदने वालों से नुकसान की भरपाई कराने के साथ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर जिला प्रशासन ने नुकसान का आंकलन भी करा लिया और संस्तुति के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। डीएम ने बताया है कि पीडब्ल्यूडी से उन्हें 10 लाख 09 हजार के नुकसान की रिपोर्ट मिली। पूरी पत्रावली को दावा प्राधिकरण लखनऊ को भेज दिया है और प्राधिकरण से स्वीकृत होने के बाद आरोपियों से नुकसान की वसूली की कार्रवाई शुरू करेंगे।
वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी जगवीर पर ठेकेदार से पांच प्रतिशत की रंगदारी मांगने का आरोप है। मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद छह अन्य आरोपियों की पहचान की गई है। उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में नहीं थम रहा बुखार का कहर, आठ वर्षीय बालक समेत सात की मौत
