संभल : परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप, दिया सुरक्षा का संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। सर्दी और कोहरे का मौसम शुरू होने से पहले परिवहन विभाग ने भी सुरक्षित यातायात को लेकर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। संभल में मंगलवार को मुरादाबाद मार्ग पर चंदौसी बाईपास पर एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज और पीटीओ आबदीन अहमद ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए।

 एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने से कोहरे में भी हादसे का खतरा कम रहता है। अगर किसी ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं मिलता है तो 10 हजार रुपये के चालान का प्रावधान है। इसलिए ट्रैक्टर ट्राली चालक भी जागरूक होकर सफर करें।

ये भी पढ़ें : संभल: बरातियों से भरी बस ने बालक को रौंदा, मौत.. असमोली-लोधीपुर मार्ग पर देर रात हुआ हादसा

संबंधित समाचार