मुख्यमंत्री योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को बांटे नियुक्ति पत्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने यूपी में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि पहले सरकारी नौकरी की नियुक्ति में कई साल लग जाते थे। हमने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया शुरु की और छह साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी के विभिन्न अस्पतालों के लिए 393 आयुष फार्मासिस्ट मिल रहे हैं।
आयुष क्षेत्र में कैरियर बनाने में लोग संकोच करते हैं। ऐसे में युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है और आयुष से जुड़े हर चिकित्सक अपने संकोच को दूर करें। साथ ही इस दिशा में शोध करें। उन्होंने आगे कहा कि आयुष क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर ही नहीं पैरा मेडिकल स्टॉफ की भी अहम भूमिका होनी चाहिए।
इसके अलावा सीएम योगी ने होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथ की विधा को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। इस व्यवस्था का हिस्सा बनकर पूरी ऊर्जा के साथ प्रदेश को ताकत दें जिससे प्रदेश की समृद्धि बढ़े। हर व्यक्ति को अपना आत्मावलोकन करना होगा।
उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करें। अगर आपका व्यवहार अच्छा है और सद्भावना वाला है तो मरीज की आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाएगी। आपका व्यवहार अच्छा रहेगा तो मरीजों की दुआ आपको लगेगी। यदि कोई गलत करेगा, उसकी जवाब देही भी होगी।
यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर बोली कांग्रेस- नेताजी की कमी पूरी करने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिखता
