विन्ध्याचल पहुंची जिलाधिकारी, कहा- समस्त मेला कार्य तय समय पर होंगे पूरे
विन्ध्याचल, मीरजापुर। नवरात्र में कार्यप्रगति के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सुनिश्चित अवधि में पूर्ण होगा मेला कार्य। विंध्याचल रोडवेज परिसर से होते हुए बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, दीवानघाट, श्रीदुर्गाघाट, बलुआघाट, पक्काघाट, कचौड़ी गली, परिपथ, न्यू व्हीआईपी, पुरानी वीआईपी मार्ग तक डीएम ने कड़ी धूप में भ्रमण किया और चल रहे मेला कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
गंगा घाटों पर पसरी गंदगी देखकर काफी खिन्न नजर आई जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता से कहा की जिन भवनों के सामने कूड़ा एकत्रित हो उन्हे नोटिस जारी किया जाय। डीएम ने बताया की विन्ध्य धाम तीर्थविकास परिषद स्थाई तौर पर अपने कोष से निकट भविष्य में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करेगा जो विंध्यक्षेत्र में विशेष सफाई कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने ईओ नगरपालिका से कहा की गंगाघाट पर टीनसेड की दुकानें बनाकर कर किराए पर दें, इससे जो भी धन किराए के रूप में प्राप्त हो उसे घाट की सफाई व्यवस्था में सम्मिलित करें। बिजली विभाग के कार्य में शिथिलता देख डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीओ निर्देश जारी किया की जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता मेला क्षेत्र में मौजूद रहे।
इसकी जिम्मेदारी मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय को देते हुए कहा की इनके उपस्थिति की निगरानी आप करोगे। परिपथ में चल रहे कोरिडोर कार्य के प्रति असंतोष जताते हुए उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी करते हुए कहा की अब समय आ गया है की आप दिन, रात दोनों शिफ्टों में कार्य करें नही तो समय पर कार्य पूर्ण नही हो पाएगा।
परिपथ में मौजूद नालियों इत्यादि गड्ढों को चौबीस घंटे में पूर्ण कर पत्थर इत्यादि बिछाने का भी निर्देश जारी किया। नवनिर्मित हवन कुंड के पूर्वी दीवाल को ऊपर से तीन फीट तोड़कर वहां जाली लगाने का निर्देश जारी किया जिससे हवन के दौरान उत्पन्न धुएं से अंदर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, एसडीएम सिद्धार्थ यादव, एक्सियन गंगाप्रदूषण संजयकुमार, सीओ सिटी मनोज गुप्ता, सीओ यातायात अंजय कुमार, सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, परियोजना प्रबंधक यूपी आर एन एन वीरेंद्र कुमार, ऋषिसिंह ( गोलू ) इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर बोली कांग्रेस- नेताजी की कमी पूरी करने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिखता
