बरेली: ससुराल में दावत खाने निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। दो दिन पहले ससुराल में श्राद्ध पक्ष की दावत खाने निकले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
बता दें, थाना अलीगंज के जोगीठेर निवासी हरपाल सिंह का 25 वर्षीय बेटा दो दिन पहले अपनी ससुराल रिठौरा के गांव के लिए श्राद्ध पक्ष की दावत खाने की बात कहकर निकला था। आज उसका शव आंवला-अलीगंज रोड के पास रेलवे फाटक की तरफ पेड़ पर लटका मिला। गांव के प्रधान ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। हालांकि उन्होंने किसी से भी रंजिश से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाकर चली गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं और आतिन रामपुर जेल में शिफ्ट
