हल्द्वानी: पॉक्सो कोर्ट में कराए गए बयान, मदरसे से घर पहुंचे 24 बच्चे

हल्द्वानी, अमृत विचार। मदरसा संचालकों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। बच्चों ने पॉक्सों कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। जिसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कुछ बच्चे को मां-पिता को देख फूट कर रोने लगे। वीरभट्टी स्थित मदरसे से निकालने और बयान होने तक बच्चों को किसी से नहीं मिलने दिया गया। यहां तक की परिजनों को भी इसकी अनुमति नहीं दी गई थी।
बीते रविवार को तल्लीताल के वीरभट्टी क्षेत्र में संचालित मदरसे से बच्चों को आजाद कराया गया था। बच्चों के साथ गलत व्यवहार होने और बीमारी के बाद भी इलाज न कराए जाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मदरसे में रह रहे 24 बच्चों को वहां से निकालकर हल्द्वानी बनभूलपुरा स्थित मदरसा भिजवा दिया था। सोमवार को बच्चों के बयान कराए गए थे लेकिन परिजनों से मिलने भी नहीं दिया गया था। मंगलवार को सभी बच्चों के परिजनों को हल्द्वानी स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय बुलाया गया।
यहां परिजनों व बच्चों के दस्तावेज जमा कराए गए। इसके बाद लैटर बनाकर बनभूलपुरा संचालित मदरसा भेजे गए। पत्रों के आधार पर सीडब्ल्यूसी अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में बच्चे परिवार वालों को सौंपे गए। हालांकि बच्चों को सुपुर्द करने से पहले तल्लीताल थाने से पहुंचे मामले के जांच अधिकारी करीब आधा दर्जन बच्चों को पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंचे, जहां बच्चों के बयान कराए गए।