GST घोटाला: आठ लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश का पालन न करने पर मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी कंपनियां खोलकर करीब 15 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी घोटाला करने के मामले में फरार चल रहे आठ लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश का पालन न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले का जून में पर्दाफाश किया था। इस संबंध में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा वारंट जारी होने के बावजूद पेश नहीं होने पर उक्त घटना में शामिल अर्जित गोयल, विकास डबास, अंचित गोयल, प्रदीप गोयल, रोहित नागपाल, कुणाल मेहता, बलदेव उर्फ बल्ली और एक अन्य के खिलाफ उप निरीक्षक अजीत सिंह ने भारतीय दंड संहिता की धारा 174- ए के तहत सेक्टर-20 थाने में मंगलवार रात मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें -बहराइच: डीएम का स्वागत कर रहीं हैं बलहा विधायक! क्षेत्र में लगे पोस्टर को बताया विपक्ष की साजिश

संबंधित समाचार