अमरोहा : हरियाणा में कार ने फत्तेपुर के युवक को रौंदा, मौत
भिवानी में सड़क किनारे ट्रक खड़ा कराने के दौरान हुआ हादसा
अमरोहा/सनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव फत्तेपुर खादर का रहने वाला युवक हरियाणा में मजदूरी करने गया था, जिसकी भिवानी में कार की टक्कर से मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन मौके के लिए रवाना हो गए।
हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी अरुण पुत्र भगवत गांव निवासी बिजेंद्र के साथ मजदूरी करने के लिए हरियाणा गया था जो वहां ट्रक में भूसे की लोडिंग कर रहा था। मंगलवार रात लगभग 11 बजे भिवानी में ट्रक को साइड पर लगवा रहा था। तभी कार ने अरुण को रौंद दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाद में हादसे की सूचना परिजनों को दी तो वे हरियाणा के लिए रवाना हो गए। परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: इजराइल में फंसी भाजपा नेता की बेटी-दामाद और नातिन
