प्रधानमंत्री की अगुवाई करने बरेली पहुंचे उत्तराखंड सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरफोर्स के आशियाना विश्राम गृह में रात्रि विश्राम को रुके

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार की सुबह उत्तराखंड जाएंगे। वह त्रिशूल एयरफोर्स में चेंजओवर करेंगे। एयरफोर्स में प्रधानमंत्री की अगुवाई करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे के बाद बरेली पहुंच गए।

एयरपोर्ट से कार से एयरफोर्स के आशियाना विश्राम पहुंचे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। बरेली एयरपोर्ट के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया। बुधवार की देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सर्किट हाउस पहुंच गए। वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली से राजकीय विमान से सुबह 6.10 बजे त्रिशूल एयरफोर्स पहुंचेंगे। महज पांच मिनट में चेंजओवर के बाद करीब सुबह 6.15 बजे एमआई-17 हैलीकाप्टर से उत्तराखंड के जोलिंकांग हेलीपैड के लिए उड़ जाएंगे।

इस दौरान एयरफोर्स में उत्तराखंड के मुख्यमंंत्री धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डाॅ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री शाम करीब 4 बजे उत्तराखंड के नैनीसैनी हेलीपैड से उड़कर 5.20 बजे त्रिशूल एयरफोर्स पहुंचेंगे और पांच मिनट के चेंजओवर के बाद शाम 5.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ जाएंगे।

मंत्री, सांसद समेत कई वरिष्ठ नेताओं की सूची दिल्ली से रात तक नहीं आई
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की चर्चा है लेकिन मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के शामिल होने के संबंध में दिल्ली स्थित एसपीजी के मुख्यालय से क्लियरेंस बरेली प्रशासन के पास बुधवार की रात तक नहीं पहुंचा था। जबकि बरेली के संगठनात्मक जिलों के जनप्रतिनिधि के साथ 35 वरिष्ठ नेताओं की सूची प्रशासन की ओर से अनुमति के लिए एसपीजी को भेजी गई थी।

हालांकि प्रभारी अधिकारी वीआईपी रेनू सिंह की ओर से मंत्री धर्मपाल सिंह के प्रधानमंत्री का स्वागत करने जाने को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री के चेंजओवर के दौरान पुलिस प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखी है। डीएम रविंद्र कुमार ने कई अफसराें की ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सिटी बस में शुरू होगा डिजिटल कार्ड, यात्री ऑनलाइन कर पाएंगे भुगतान

संबंधित समाचार