Indian Idol 11: श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने की शुभदीप दास की तारीफ, बोले- 'आपकी परफॉर्मेंस देखने लायक है...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। इंडियन आइडल सीज़न 14 की जज श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने शो के प्रतिभागी शुभदीप दास की तारीफ की। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन राउंड पूरे जोरों पर चल रहा है।शो में इस वीकेंड में देश की जड़ों से जुड़े कई प्रतियोगी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच पर आएंगे। ऐसे ही एक प्रतियोगी मुंबई के शुभदीप दास हैं।

 वह फिल्म 'भूल भुलैया 2' से 'अमी जे तोमार' पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।उनकी भावपूर्ण गायक से प्रभावित होकर विशाल ददलानी ने कहा, मैंने आपको तीन साल पहले इंडियन आइडल में सुना था, उस समय आपकी गायकी थोड़ी कच्ची थी लेकिन अब, आपका न सुरों पर बहुत अच्छा नियंत्रण है और यह असाधारण है। श्रेया घोषाल ने कहा,मुझे आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई, यह देखने लायक है, विशाल ने तो यहां तक सुना है कि आप वाकई 3 साल से मेहनत कर रहे हैं। 

यह एक शानदार वापसी है। मैंने 'अमी जे तोमार' विभिन्न शैलियों में सुना है और यह गाना प्रतिस्पर्धा के लिए है, लेकिन गाने की बारीकियां हमेशा छूट गई हैं। लेकिन आप एक अविश्वसनीय गायक हैं, शास्त्रीय गायन में आपका आधार बहुत मजबूत है, आलाप और नीचे सुर की गुणवत्ता अच्छे कलाकार की पहचान है और आप निश्चित रूप से भविष्य में एक बड़े गायक होंगे।इंडियन आइडल, इस शनिवार और रविवार रात 08 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। 

ये भी पढ़ें:- Israel Hamas War: इजराइल ने लेबनान पर मशीनगन से दागे गोले, कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क को बनाया निशाना

संबंधित समाचार