हम किसी के रोकने से रुकने वाले नहीं- डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर बोले शिवपाल यादव
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया की आज 12 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। इस मौके सपा महासचिव शिवपाल यादव गोमती नगर स्थित लोहिया पर पहुंचकर डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान ने कहा कि हम लोहिया के आदर्शों पर चल रहे हैं। हमें जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोका गया, लेकिन समाजवादी लोग किसी के रोकने से रुकने वाले नहीं है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि किसी महान व्यक्ति के प्रतिमा पर कोई माल्यार्पण क्यों नहीं कर सकता है। कल हमें JPNIC कार्यक्रम में शामिल होने नहीं दिया जा रहा था, टीना वगैरा लगा कर घेर दिया गया था। सबका हक़ बनता है की अपने महान पुरुषों को याद करे। भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है।
यह भी पढ़ें: रामपुर : सूबे के चर्चित कारतूस कांड में 24 आरोपी दोषी करार, कल होगी सजा
