मुरादाबाद : टाउन वेंडिंग कमेटी और फुटपाथ व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

फुटपाथ कारोबारियों को उजाड़ने का किया विरोध

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को मांगपत्र देने के बात अपनी समस्या बताते फुटपाथ कारोबारी

मुरादाबाद। फुटपाथ वेलफेयर एसोसिएशन टाउन हॉल और टाउन वेंडिंग कमेटी नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स ने गुरुवार को नगर आयुक्त के पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को अपना मांग पत्र दिया।

इनका कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स  40 वर्षों से टाउनहॉल क्षेत्र में अपना कारोबार कर रहे हैं। समय-समय पर उन्हें वेंडिंग जोन में व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रक्रिया चलती है। पुरानी तहसील स्थित मल्टीपरपज स्टोरी में हम सबको दुकान बना कर देने की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा  सर्व सम्मति से हुई थी। लेकिन इस दिशा में कदम नहीं बढ़ा। हम सबको कंपनीबाग के वेंडिंग जोन में डीपीआर बनाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जगह देने की बात हुई थी। लेकिन वह भी प्रक्रिया अधूरी रही। हम सब स्ट्रीट वेंडर्स को 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर निगम ने हमको कुटकुट शाला बंगलागांव मॉडल वेंडिंग जोन बनाकर दुकानें आवंटित कर मूलभूत सुविधाओं सहित व्यवस्थित किया।

निगम प्रशासन की बात मानकर वहां पर दुकान ले ली। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते टाउन हॉल पर दोबारा बाजार लगने लगा और हम सब भी बाजार लगाने लगे।अब कुछ दिन पूर्व टाउन हॉल कार पार्किंग में शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण का कार्य चल रहा है जो नियम विरुद्ध है। इसके चलते फेरी लगाने वालों को वहां से हटाया जा रहा है। हम सभी इसका विरोध कर रहे हैं। 

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का कहना है कि किसी का उत्पीड़न नहीं हो रहा है। मामले में जो भी नीतिगत निर्णय होगा उसके अनुसार स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कमल कुमार, शोभना गुप्ता, प्रभा, मनोज कुमार जैन, स्वराज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद शाकिर, स्पर्श आहूजा, दिनेश सिंह चौहान, राजू,मोहम्मद रईस, मोहम्मद आसिफ, सूरज, मोहसिन, जुबेर,पंकज, निक्की, आलम, जहांगीर, परवेज, शाहिद, रवि, शमशेर, राकेश, शब्बू आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : क्राइम ब्रांच कार्यालय में जमकर हुआ बवाल, विवेचक पर पीड़िता को गालियां देने का आरोप

संबंधित समाचार